राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में पौधा रोपण कर धरा बचाओ का दिया नारा।
पानीपत, 9 जुलाई (हि.स.)। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय जीटी रोड पानीपत में बुधवार को एक पेड माँ के नाम पौधारोपण अभियान शुरु किया गया। जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढावा देना है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रतिमा शर्मा बच्चों से आव
राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय पानीपत में पौधारोपण करते अधिकारी


पानीपत, 9 जुलाई (हि.स.)। राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय जीटी रोड पानीपत में बुधवार को एक पेड माँ के नाम पौधारोपण अभियान शुरु किया गया। जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढावा देना है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रतिमा शर्मा बच्चों से आवाहन किया कि धरा को हरा-भरा करने एव जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी का तापमान बढ़ने का मुख्य करना पहाड़ों पर पेड़ो की अवैध कटाई जिस कारण हमारी पृथ्वी का पर्यावरण संतुलन बिगड़ गया है।

इस संतुलन को बनाए रखने के लिए हम अधिक से अधिक पौधे लगाए तभी हमारा जीवन बच पाएगा। इस अवसर पर डीईईओ सुभाष भारद्वाज, उप प्रधानाचार्य राममेहर ने विद्यालय प्रांगण में प्रौधारोपण किया और सुभाष भारद्वाज ने सभी विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले और अपने आस पास के क्षेत्र में पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण में अपना योगदान दे। इस अवसर पर , प्रवीण कुमार, निशा मलिक व अन्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा