नूंह : पुलिस ने 20 किसानों को हिरासत में लिया, धरना पर बैठे किसानों के टैंट उखाड़े
किसान नेता का आरोप पुलिस ने रात में 32 किसानों को गिरफ्तार किया नूंह, 8 जुलाई (हि.स.)। नूंह में आंदोलन पर बैठे किसानों को सोमवार देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया। किसानों की गिरफ्तारी का समाचार मिलते ही 9 गांवों के किसान धरना स्थल पर पहुंच गए और
नूंह : पुलिस ने 20 किसानों को हिरासत में लिया, धरना पर बैठे किसानों के टैंट उखाड़े


किसान नेता का आरोप पुलिस ने रात में 32 किसानों को गिरफ्तार किया

नूंह, 8 जुलाई (हि.स.)। नूंह में आंदोलन पर बैठे किसानों को सोमवार देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया। किसानों की गिरफ्तारी का समाचार मिलते ही 9 गांवों के किसान धरना स्थल पर पहुंच गए और प्रशासन के खिलाफ नाराबाजी शुरू कर दी। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद ने 32 किसानों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने का दावा किया है। वहीं पुलिस का दावा है कि पुलिस ने 20 किसानों को ही हिरासत में लिया है।

बताते दें कि नूंह जिला में आईएमटी रोजकामेव के विस्तार से प्रभावित 9 गांवों के किसान धरना पर बैठे हुए हैं। किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि रात में किसानों को गिरफ्तार करना और अलोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन को दमन करना हमारे अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि रात में सोते हुए किसानों पर इस तरह की कार्रवाई करके पुलिस व प्रशासन ने आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया है। पुलिस आधी रात में ही सो रहे किसानों का टैंट उखाड़कर और सामान को लेकर चली गई। किसान नेता ने कहा कि हम अपने हक के लिए पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए किसानों को नहीं छोड़ा गया तो वे आगे की कार्रवाई करेंगे।

रोजकामेव थाना प्रभारी अमन का कहना है कि आईएमटी रोजकामेव के लिए एचएसआईआईडीसी द्वारा अधिगृहित क्षेत्र में भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 लागू है। इस क्षेत्र के आस पास 5 से अधिक लोगों को एकत्रित होने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 20 किसानों को हिरासत में लिया है। पुलिस जांच कर रही है। किसानों के धरने को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर