Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चरण पादुका पूजन के साथ तिरुपति धाम में मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव
हिसार, 8 जुलाई (हि.स.)। अध्यात्म व संस्कारों के पोषक श्री तिरुपति बालाजी धाम में पूरे विधि-विधान से गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। परम पद प्राप्त अनंत विभूषित जगदगुरु त्रिदंडी जीयर स्वामी श्री देवनारायणाचार्य जी महाराज की चरण पादुका पूजन के साथ महोत्सव की शुरूआत की गई। नवनियुक्त अभिनव उत्तराधिकारी अनंत श्री विभूषित सर्वश्री स्वामी श्री नारायणाचार्य जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित किए गए महोत्सव में जगदगुरु त्रिदंडी जीयर स्वामी जी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत गुरु महिमा के बारे में विस्तार से बताया गया। स्वामी नारायणाचार्य जी महाराज ने मंगलवार काे कहा कि गुरु ही सच्चा मार्गदर्शक होता है और कल्याणकारी कार्यों के प्रति जागरूक करता है। उन्होंने कहा कि गुरु अज्ञानता का नाश करके ज्ञान की रोशनी फैलाता है। इसलिए गुरु के दिए उपदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लेना चाहिए।तिरुपति धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में सात्विक गोष्ठी प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस दौरान भक्तों ने धाम में स्थापित भगवान श्री वेंकटेश जी, माता श्री पदमावती जी व माता श्री गोदांबा जी के मुख्य मंदिरों के दर्शन किए। इनके साथ ही श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी, श्री वरवर मुनि जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिरों के भी दर्शन किए। श्रद्धालुओं ने धाम में स्थापित 42 फुट ऊंचे सोने के श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम्, श्री तिरुपति यज्ञशाला, श्री पुष्करणी, विशाल घंटाघर, श्रीनिवास गोशाला एवं 71 फुट ऊंचे गोपुरम का भी अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि परम पद प्राप्त जगदगुरु त्रिदंडी जीयर स्वामी श्री देवनारायणाचार्य जी महाराज के विशेष प्रयासों से हिसार में लांदड़ी टोल प्लाजा के पास तिरुपति धाम की स्थापना हुई। त्रिदंडी जीयर स्वामी जी ने आजीवन धर्म का मार्ग अपनाते हुए भक्तों का मार्गदर्शन किया और जनहित के कार्यों के लिए प्रेरित किया। उनकी भक्ति, निष्ठा, समर्पण, सहृदयता व सात्विकता के कारण देशभर में उनके लाखों अनुयायी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर