सिरसा:ट्रैफिक चालानों के विरोध में कांग्रेस का एसपी कार्यालय के बाहर हल्ला बोल प्रदर्शन
पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेरिकेट्स लगाकर रोकती पुलिस।


सिरसा, 8 जुलाई (हि.स.)। सिरसा में ट्रैफिक चालान को लेकर आमजन की बढ़ती परेशानियों पर कांग्रेस ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंच कर रोष प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और कहा कि अपराध को रोकने की बजाय पुलिस आमजन को परेशान कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आता देख पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान धक्का-मुक्की हुई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों से तीखी बहस हुई। कोई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन की कॉपी को जलकर गुस्से को इजहार किया।

कांग्रेस नेताओं राजकुमार शर्मा, नवीन केडिया, वीरभान मेहता ने कहा कि शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मी मनमाने तरीके से चालान काट रहे हैं। केवल मासिक टारगेट पूरा करने के चक्कर में जनता को अनावश्यक रूप से रोका-टोका जा रहा है, जिससे उन्हें मानसिक व आर्थिक नुकसान हो रहा है। चालान काटने की इस नीति ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास को कमजोर किया है। चालान के नाम पर जनता से दुव्र्यवहार कर वसूली जैसी स्थिति पैदा की जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि लोगों को राहत दी जाए और बिना वजह चालान काटने की इस प्रक्रिया पर तुरंत विराम लगाया जाए। कांग्रेस कार्यकर्ता काफी देर तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बारे नारेबाजी करते रहे।

कार्यकर्ताओं का ज्ञापन लेने कोई भी कोई पुलिस अधिकारी नहीं आया। कांग्रेस नेताओं की ओर से बार बार पुलिस अधीक्षक को समय भी दिया गया लेकिन किसी भी अधिकारी ने आकर ज्ञापन लेने की जहमत नहीं उठाई। कांग्रेस कार्यकर्ता को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। धक्का मुक्की भी हुई और तकरार भी हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि चालान काटने पर रोक नहीं लगाई गई तो कांग्रेस जनहित में बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी। इस मौके पर सुमित बेनीवाल, सुभाष जोधपुरिया, आनंद बियानी, हीरालाल शर्मा, मोहित शर्मा, रतन गेदर, दिलबाग सिकंदरपुर, सुभाष मिढ़ा, ज्ञानी करनैल सिंह, पंकज चौहान, सुशील शर्मा, सतीश खीचड़, बलराम सहारण, आनंद भाम्भू, कमल कांटीवाल, प्रवीण शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma