Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झज्जर, 6 जुलाई (हि.स.)। 42वीं सब जूनियर, 52वीं जूनियर और 60वीं सीनियर राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता सोमवार सात जुलाई से बहादुरगढ़ में शुरू हो रही है। एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी में प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह 8 बजे होगी। तैराकी प्रतियोगिता में सब जूनियर को चार ग्रुप्स में बांटा गया है। ग्रुप 3 में 11 से 12 साल, ग्रुप 4 में 9 से 10 साल, ग्रुप पांच में 7 से 8 साल और ग्रुप छह में 6 साल और उससे कम उम्र के तैराक भाग ले पाएंगे। वंही जूनियर को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप एक में 15 से 17 साल और ग्रुप 2 में 13 से 14 साल तक के तैराक भाग ले पाएंगे। सीनियर ग्रुप में 17 साल से ऊपर के तैराक भाग ले सकते हैं। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा तैराकी संघ के प्रधान भिवानी महेन्द्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह, राजस्व मंत्री विपुल गोयल, पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार, हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह प्रतियोगिता के समापन पर तैराकों को आशीर्वाद देने के लिए आएंगे। प्रतियोगिता की शुरुवात 7 जुलाई को और समापन 12 जुलाई को होगा।अनिल खत्री ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों से करीब 1200 लड़के और लड़कियां 6 दिन चलने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तैराकों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है। इसके साथ हरियाणा तैराकी संघ और भारतीय तैराकी संघ में वैध रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी नेशनल प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता लेटेस्ट फिना नियमों के तहत करवाई होगी। अनिल खत्री ने बताया कि एक तैराक 5 व्यक्तिगत इवेंट्स में भाग ले सकता है। प्रतियोगिता के हर ग्रुप और सीनियर मैन व वुमेन्स कैटगरी में बेस्ट स्विमर का चयन भी किया जाएगा। किसी ग्रुप में अगर दो तैराक 5-5 गोल्ड के साथ बराबरी पर रहते हैं तो 200 आईएम इवेंट के विजेता को बेस्ट तैराक घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में तैराक फ्री स्टाइल, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक, बटरफ्लाई और आईएम इवेंट्स में भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के लिए हरियाणा तैराकी संघ की तरफ से ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था फ्री ऑफ कॉस्ट की गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज