Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनौल, 6 जुलाई (हि.स.)। शहर के मुख्य बाजार मानक चौक स्थित एक दुकान में चोरों ने शनिवार रात को चोरी को अंजाम दिया। चोरी का पता लगने के बाद रविवार सुबह काफी संख्या में व्यापारी एकत्रित हुए और उनमें भय का माहौल बना रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
व्यापारियों ने रोष प्रकट करते हुए पुलिस अधीक्षक से मुख्य बाजार में स्थाई रूप से सुरक्षा के प्रबंधन करने व गश्त लगाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शहर के मानक चौक पर सुशील कुमार जैन ने एक कार्नर पर फूल एवं नोटों की मालाओं व गोटे आदि की दुकान की हुई है। दुकान के दोनों ओर के रास्तों पर दो शटर लगे हुए हैं। एक मुख्य मार्ग तथा दूसरा गली की ओर लगा हुआ है। इस दुकान में चोरों ने गली की ओर जाने वाले शटर का ताला तोड़कर व शटर को ऊंचा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
रविवार सुबह जब एक चाय वाला दुकानदार वहां आया तब शटर टूटा देख दुकान मालिक व पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। दुकानदार सुशील कुमार ने बताया कि चोर दुकान का शटर तोड़कर 50 हजार रुपये नकद तथा कुछ नोटों की मालाएं चुरा ले गए। मुख्य बाजार में हुई चोरी की इस घटना से व्यापारियों में रोष है।
व्यापारी अनिल कुमार जैन, पवन कुमार जैन, बदरी पेंट वाले, रविंद्र साबुन वाले ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार में हुई चोरी की इस घटना से व्यापारियों में डर का माहौल है। पुलिस प्रशासन को यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए तथा रात को गश्त लगानी चाहिए, ताकि चोरों में भय का माहौल बना रहे। व्यापारियों ने पुलिस से चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला