Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनौल, 6 जुलाई (हि.स.)। महेंद्रगढ़ शहर जल्द ही आवारा बेसहारा गोवंश मुक्त हो जाएगा। नगर पालिका द्वारा इन्हें पकड़वाकर शहर की गोशालाओं में छुड़वाया जाएगा।
नपा इस कार्य पर चार लाख रुपए खर्च करेंगी। इसके लिए टेंडर ओपन कर वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है।
नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी ने रविवार को बताया कि शहर में करीब 500 के लगभग आवारा गोवंश है। जो सड़कों, गली-मोहल्लों, बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर घूमते रहते हैं।
उन्होंने बताया कि शहर में आवारा गोवंश को पकड़ने का टेंडर लगाया था। जिसे ओपन कर अब वर्क आर्डर जारी कर दिया है। इनको पकड़ने के लिए नगर पालिका करीब चार लाख रुपए खर्च करेगी। ठेकेदार द्वारा शहर में घूमते गोवंशो को पकड़ कर शहर की गोशालाओं में भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से शहरवासी प्रशासन से इन आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाने की मांग करते आ रहे हैं।
शहरवासी इन आवारा गोवंशों से बहुत परेशान हैं तथा इनके पास से गुजरते हुए भी डर लगता है। इन गोवंश में कुछ हिंसक भी हैं जो लोगों को चलते-फिरते घायल कर देते हैं। हिंसक गोवंश आए दिन सड़कों पर लड़ते देखे जा सकते हैं। जिनकी चपेट में आकर लोग घायल हो जाते हैं। दो-तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।
लोगों का कहना है कि गोशाला प्रबंधण को भी चाहिए कि वह सड़क पर आवारा घूम रहे गोवंश को गौशाला में रखें। जिससे शहर की सड़कों पर आवारा गोवंश भी नहीं घूमेगा और लोगों को भी इस परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला