Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
यमुनानगर, 6 जुलाई (हि.स.)। कलेसर नेशनल पार्क व वन्य विहार से निकले हाथियों के एक झुंड ने गांव अराइयांवाला के खेतों में तबाही मचा दी और खेतों में खड़े सैंकड़ों पॉपुलर के पेड़, गन्ने व धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी नुकसान का जायजा लेने मौके पर पहुंचे।
गांव अराइयांवाला के किसान पप्पू राणा व शिव कुमार ने रविवार को बताया कि बीती रात कलेसर नेशनल पार्क से हाथियों का एक झुंड गांव के खेतों में घुस आया और यहां खड़े सैकड़ो पॉपुलर के पेड़ों, गन्ने व धान की बुआई फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। मौके पर पहुंचे वन्य विभाग के अधिकारी सुमित ने बताया कि उमस और बारिश के चलते इस मौसम में अक्सर खुले मैदान में जानवर जंगल से बाहर आ जाते हैं।
उन्होंने खेतों और गांव से जानवरों को दूर रखने के लिए ग्रामीणों को आग जलाकर रखने की सलाह दी। उन्होंने ग्रामीणों को हिदायत भी दी की वह हाथियों के आने पर उन पर किसी तरह का हमला न करें, वरना जानवर क्रोधित होकर कोई बड़ा नुकसान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग