Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलवल, 6 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर रविवार को स्थानीय विधायक हरेंद्र सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता जगमोहन गोयल ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उन्होंने डॉ. मुखर्जी के बलिदान और राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामरतन, मोनू शर्मा, मनोज सोरोत सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विधायक हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. मुखर्जी का जीवन और उनकी विचारधारा आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जो उनके राष्ट्रवाद और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे डॉ. मुखर्जी के सिद्धांतों को आत्मसात कर देश और समाज की सेवा में जुटें।
वरिष्ठ नेता जगमोहन गोयल ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने न केवल भारतीय जनसंघ (वर्तमान भाजपा) की नींव रखी, बल्कि देश में राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. मुखर्जी का बलिदान हमें यह सिखाता है कि देशहित सर्वोपरि है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर स्थानीय भाजपा कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. मुखर्जी के जीवन और उनके द्वारा स्थापित मूल्यों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में उनके बलिदान को नमन किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रण लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग