Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बृजभूषण शरण सिंह पहलवान विनेश फोगाट के गृह जिले चरखी दादरी में पहुँचे
गोल्ड मेडल विजेता पहलवान रचना परमार और योगेश्वर दत्त को सम्मानित किया
रोहतक, 6 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के चरखी दादरी जिला के गांव बौंद कलां में सरपंच अतर सिंह ने अपनी बेटी रचना परमार उर्फ भंभो के वियतनाम में आयोजित अंडर-17 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि पर रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
गांव बौंद कलां में यह कार्यक्रम राजपूत सभा ने रखा था लेकिन कई खाप पंचायतों और किसान संगठनों ने इस कार्यक्रम में बृजभूषण शरण सिंह के बुलाने का विरोध किया था। फोगाट खाप का कहना था कि बृजभूषण के खिलाफ विनेश फोगाट की अगुआई में पहलवानों ने आंदोलन किया था। उनके आने से आपसी भाईचारा खराब होगा। रोहतक की नेहरा खाप ने भी विरोध किया। वहीं राजपूत सभा ने चेतावनी दी थी कि अगर असामाजिक तत्व विरोध करने पहुंचे तो इनका इलाज किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट से सांसद धर्मबीर सिंह व चरखी दादरी के विधायक सुनील सांगवान को भी बुलाया था। सांसद धर्मबीर व विधायक सुनील सांगवान कार्यक्रम में पहुंचे थे मगर ये बृजभूषण शरण सिंह के आने से पहले ही अपना संबोधन कर चले गए। कार्यक्रम में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत रविवार सुबह 11 बजे हुई। इससे पहले गांव में रचना परमार को गाड़ी में बैठाकर एक विजय यात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में सांसद धर्मबीर सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और कम भीड़ को देखकर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने घोषणा की कि बलाली खेल स्टेडियम में 21 लाख रुपये की लागत से सुविधाओं का विकास किया जाएगा। समारोह में विधायक सुनील भी मौजूद रहे और उन्होंने रचना को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इसके बाद बृजभूषण शरण सिंह कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उनका ग्रामीणों ने उनको चांदी का मुकुट भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने रचना परमार को स्वर्ण पदक की उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। रचना ने फाइनल में जापान की खिलाड़ी को 9-0 से हराकर यह स्वर्ण पदक हासिल किया था। हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह के दौरे को लेकर किसान यूनियनों और खाप पंचायतों ने पहले विरोध की घोषणा की थी, लेकिन समारोह के दौरान कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ और कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है। पूर्व सांसद और डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पुलिस सुरक्षा के बीच स्टेज से उतरकर ग्रामीणों से मुलाकात की। उन्होंने ग्रामीणों से हाथ मिलाकर उनका हालचाल पूछा। उनके साथ मशहूर पहलवान योगेश्वर दत्त भी मौजूद रहे, जिन्होंने भी समारोह में शिरकत की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल