Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 06 जुलाई (हि. स.)। आशीघर चौकी की पुलिस ने शहर में सोना साफ करने वाले पाउडर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम पंकज साव, पांडव कुमार, शंभू साव और गुड्डू मंडल है। ये सभी बिहार के रहने वाले है। गिरफ्तार युवक सिलीगुड़ी के विभिन्न होटलों में रहकर ठगी कर रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार दोपहर को सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 38 के न्यू पालपाड़ा इलाके में एक दुकानदार को सोना साफ करने वाला पाउडर बेचने का झांसा देकर ठग लिया गया था। दो युवकों ने सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए थे। घटना की सूचना आशीघर चौकी को दी गई। पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज जुटाकर जांच शुरू किया। इसके बाद चंद घंटों के भीतर ही पुलिस ने एनजेपी के एक होटल से चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों के पास से एक बाइक जब्त की गई है। हालांकि, सोने की चेन और अंगूठी बरामद नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार