झज्जर : डॉक्टर और वकील को धमकी देकर मांगी साढे पांच करोड़ रंगदारी, पांच गिरफ्तार
कॉल करने वाले ने खुद को बताया गैंगस्टर भाऊ
झज्जर : डॉक्टर और वकील को धमकी देकर मांगी साढे पांच करोड़ रंगदारी, पांच गिरफ्तार


झज्जर, 6 जुलाई (हि.स.)। जिले के एक वकील और एक डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देकर बदमाशों ने साढे पांच करोड रुपये रंगदारी मांगी है। पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो रोहतक जिला के रहने वाले हैं।

जिला के गांव छपार निवासी डॉक्टर को किसी ने 27 जून को फोन करके धमकाया। कॉल करने वाले ने खुद को गैंगस्टर भाऊ बताते हुए कहा कि मरने से डर लगता है तो 50 लाख रुपये का इंतजाम कर ले। साथ ही यह भी कहा कि 50 लाख रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे। जिला के गांव कोका निवासी वकील को भी 27 जून को ही फोन आया और बदमाश ने पांच करोड़ रुपये मांगे। साथ ही नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।जिला के दो बड़े लोगों को इस तरह धमकी भरी फोन कॉल आने से पुलिस अलर्ट हो गई। जिस फोन नंबर से धमकी भरी कॉल आई थी उस नंबर की कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने रात दिन तलाशी अभियान चलाया। आखिरकार पुलिस एक आरोपी तक पहुंच गई और फिर बाकी आरोपियों की कड़ी जुड़ती चली गई। इस प्रकार पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों में झज्जर जिले के गांव अकेहड़ी मदनपुर निवासी राकेश और रोहतक जिले के गांव रिटोली निवासी मोहित व साहिल के अलावा अक्षय और विशाल शामिल हैं। झज्जर जिला पुलिस उपायुक्त लोकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पकड़े गए युवकों का गैंगस्टर भाऊ से किस तरह का कितना संबंध है इस बारे में जांच के बाद ही खुलासा किया जा सकेगा। आरोपियों की आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज