Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 6 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत शहर में एक महिला टीचर को कार सवार छात्र ने पीछे से
टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जांच में पता चला है कि कार पर लगी नंबर प्लेट नकली थी। जिसके चलते ममाला संवेदनशील बन गया है। घटना शनिवार की है। जिसका आज वीडियो सामने आया है।
स्थानीय निवासी अरुण मलिक ने बताया कि उनकी पत्नी संगीता स्कूल में टीचर है। अरुण मलिक ने सिटी थाना पहुंचकर पुलिस को शिकायत
दी और पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने आशंका जताई कि कार पर जो नंबर प्लेट लगी है,
वह फर्जी हो सकती है। उन्होंने खुद उस नंबर की पड़ताल की, जिसमें चौंकाने वाली जानकारी
सामने आई जिस वाहन नंबर की प्लेट कार पर लगी थी, वह असल में एक मोटरसाइकिल की निकली।
इस खुलासे से न केवल एक फर्जीवाड़े का अंदेशा होता है। अरुण मलिक ने पुलिस से आग्रह किया है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी गहन जांच
की जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा अपराध घटित होने से पहले ही रोका जा सके। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना