फरीदाबाद : शार्ट सर्किट से गैस एजेंसी में लगी आग
फरीदाबाद, 6 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद में एक एजेंसी के ऑफिस में अचानक आग लग गई। यह आग ऑफिस में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग तब लगी जब ऑफिस बंद हो चुका था और वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। घटना एक नंबर ए-ब्लॉक स्थित केडी इंटरप्राइजेज नामक
फरीदाबाद : शार्ट सर्किट से गैस एजेंसी में लगी आग


फरीदाबाद, 6 जुलाई (हि.स.)। फरीदाबाद में एक एजेंसी के ऑफिस में अचानक आग लग गई। यह आग ऑफिस में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग तब लगी जब ऑफिस बंद हो चुका था और वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। घटना एक नंबर ए-ब्लॉक स्थित केडी इंटरप्राइजेज नामक इंडियन ऑयल गैस एजेंसी की है। एजेंसी के संचालक गौरव कुमार ने बताया कि शाम के समय इलाके में बिजली चली गई थी और काफी देर तक नहीं आई। उसी दौरान ऑफिस बंद कर सभी कर्मचारी अपने-अपने घर चले गए। आशंका जताई जा रही है कि ऑफिस बंद करते समय एसी को बंद नहीं किया गया था। जब रात में बिजली आई, तो अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और एसी में आग लग गई। आग लगने के कुछ देर बाद ही आसपास के लोगों ने ऑफिस से धुआं निकलते देखा और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। गौरव ने बताया कि रात करीब 8:15 बजे एक पड़ोसी ने उन्हें कॉल कर आग की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपने एक कर्मचारी को मौके पर भेजा, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर 7 से 8 मिनट में पहुंच गई। गेट का ताला तोडक़र अंदर घुसे और आग पर काबू पाया गया। आग से ऑफिस के अंदर कुछ जरूरी फाइलें और टेबल जल गईं, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। गौरव कुमार ने बताया कि इस ऑफिस में गैस सिलेंडर की बुकिंग और नए कनेक्शन का कार्य होता है। कुल 4-5 कर्मचारी यहां काम करते हैं। गनीमत रही कि आग लगने के समय कोई व्यक्ति अंदर मौजूद नहीं था सब अपने अपने घर जा चुके थे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर