झज्जर के बेरी हैड पुल में फंसे मिले रोहतक व बिहार के युवकों के शव
रोहतक के अमित और खगरिया बिहार के लक्ष्मण के रूप में हुई शवों की पहचान रोहतक, 6 जुलाई (हि.स.)। गांव बेरी के पास से गुजर रहीं जेएलएन नहर से पुलिस को दो युवकों के शव बरामद हुए है। दोनों युवकों के शव यहां बाकरा हैड पर बरामद हुए है। पुलिस को सूचना मिली थ
जवाहर लाल कैनाल में मिले शवों के मामले में कागज करवाई करती पुलिस टीम


रोहतक के अमित और खगरिया बिहार के लक्ष्मण के रूप में हुई शवों की पहचान

रोहतक, 6 जुलाई (हि.स.)। गांव बेरी के पास से गुजर रहीं जेएलएन नहर से पुलिस को दो युवकों के शव बरामद हुए है। दोनों युवकों के शव यहां बाकरा हैड पर बरामद हुए है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बाकरा हैड के पुल पर एक युवक का शव फंसा हुआ है। जब पुलिस उस शव को निकलवाने पहुंची तो पुलिस को कुछ ही देर बाद एक शव और बहकर आता दिखाई दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पहचान के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल में रखवाया।

रविवार को दाेनों शवोेंं की पहचान युवकों के परिजनों ने की। शवों की पहचान रोहतक के गांधी नगर के रहने वाले अमित व खगरिया बिहार के रहने वाले लक्ष्मण के तौर पर हुई है। जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अमित और लक्ष्मण ने इक्ट्ठे ही रोहतक में जेएलएन में छलांग लगाई थी। इनकी मौत के पीछे कारण क्या रहे इस बात के बारे में परिजनों ने अनभिज्ञता जताई है।

जांच अधिकारी का कहना था कि लक्ष्मण की पत्नी के साथ अमित लिव इन रलेशनशिप में रहता था। आज शवों की पहचान के लिए लक्ष्मण की पत्नी जोकि अमित के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी वह तथा अमित की मां और बहन के साथ यहां आई। तीनों ने शवों की पहचान की है। लेकिन इनकी मौत के पीछे कारण क्या रहे इस बात का कोई कारण सामने नहीं आया है। परिजनों की तरफ से भी कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल