Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 06 जुलाई (हि. स.)। प्रधान नगर थाने की पुलिस ने गाड़ियों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 14 गाड़ियां बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम सोमनाथ मुखर्जी, पप्पू झा, नितिन प्रधान और राज है। इसमें कोलकाता निवासी सोमनाथ मुखर्जी मास्टरमाइंड है। प्रधान नगर थाना प्रभारी बीडी सरकार ने रविवार को पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से इसकी जानकारी दी।
बीडी सरकार ने बताया कि गत चार तारीख को एक गाड़ी चोरी का मामला थाने में दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान सोमनाथ मुखर्जी को सिलीगुड़ी के समर नगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपित ट्रैवल एजेंसियों से किराये पर गाड़ी लेकर अथराइजेशन लेटर की मदद से किसी गाड़ी को बिक्री और मोटी रकम लेकर गिरवी रख देता था। उसने पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह ट्रैवल एजेंसी की गाड़ी ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से किराए पर लेता था। उसके बाद वह अपने साथी पप्पू, नीतिन और राज की मदद से गाड़ियों को बेचता या गिरवी रखता था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उसके बयान के आधार पर लगातार छापेमारी कर कुल 14 महंगी गाड़ियां बरामद किया गया।
पता चला है कि यह गिरोह अब तक 80 से ज्यादा गाड़ियां दूसरे राज्य और नेपाल में बेच चुका है। गिरफ्तार आरोपितों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार