पानीपत में विवाहिता लाखों के आभूषण लेकर प्रेमी संग फरार
पानीपत, 4 जुलाई (हि.स.)। पानीपत इसराना स्थित गांव बलाना में एक विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गईं। महिला जाते समय अपने साथ लाखों के आभूषण व नकदी भी लेकर गई है। पति ने जिसकी शिकायत पुलिस को दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार
थाना इसराना पानीपत: फाइल फोटो


पानीपत, 4 जुलाई (हि.स.)। पानीपत इसराना स्थित गांव बलाना में एक विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गईं। महिला जाते समय अपने साथ लाखों के आभूषण व नकदी भी लेकर गई है। पति ने जिसकी शिकायत पुलिस को दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुरुवार की रात केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित पति ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ पाथरी माता के दर्शन के लिए जा रहा था। रास्ते में उन्हें मतलौडा गांव का रहने वाला अंकुश अपने तीन साथियों के साथ मिला। इसी दौरान उसकी पत्नी अचानक उन युवकों के साथ चली गई। पीड़ित के अनुसार अंकुश उसकी पत्नी का पुराना प्रेमी था। पति ने पत्नी को रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुकी। जब वह घर आया तो पता चला कि पत्नी घर से नकदी और गहने भी ले गई थी। पीड़ित ने थाना इसराना में अपनी पत्नी और अंकुश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। थाना इसराना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा