उत्तरपाड़ा : चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार
हुगली, 04 जुलाई (हि.स.)। जिले में उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत कोननगर इलाके में एक बंद घर में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (श्रीरामपुर) अर्णब विश्वा
उत्तरपाड़ा: चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार


उत्तरपाड़ा: चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार


हुगली, 04 जुलाई (हि.स.)। जिले में उत्तरपाड़ा थाना अंतर्गत कोननगर इलाके में एक बंद घर में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (श्रीरामपुर) अर्णब विश्वासन बताया कि यह वारदात 29 जून की रात या उससे पहले हुई जब घर की मालकिन श्रीमती अर्चना चटर्जी पिछले सात-आठ दिनों से बाहर थीं। जब एक जुलाई को वह अपने घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे और अलमारी टूटे हुए हैं, घर से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी हो चुके हैं। उन्होंने तत्काल उत्तरपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर उत्तरपाड़ा पुलिस ने दो जुलाई को तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रिषड़ा के हेस्टिंग्स जुट मिल लाइन के निवासी शशि कुमार प्रसाद (18), रिषड़ा संध्या बाजार बाटा गली इलाके के निवासी अभिषेक चौधरी (18) और रिषड़ा बागखाल इलाके के निवासी मोहम्मद साहिल (22) के रूप में हुई है।

पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के गहने, फैंसी आभूषण और अन्य सामान बरामद कर लिए हैं।

पुलिस अनुसार, आरोपितों से पूछताछ जारी है और इस चोरी में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय