Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 4 जुलाई (हि.स.)। डीआरडीए हाल में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा, हिसार से सांसद जय प्रकाश व सोनीपत से सांसद सतपाल ब्रह्मचारी मौजूद रहे और केंद्रीय योजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में प्रशासन की तरफ से डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एडीसी विवेक आर्य, सीईओ जिला परिषद अनिल दून सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में रेलवे अंडरपास में साफ. सफाई नही होने और पानी भरने को लेकर चर्चा चली तो कुमारी शैलजा ने रेलवे के जेई को बुलाया। संबंधित जेई की जगह दूसरी महिला जेई खड़ी हुई तो उससे पूछा लेकिन वह जवाब नहीं दे पाई। महिला जेई ने बताया कि जिस जेई की अंडरपास को लेकर ड्यूटी है, वह मीटिंग में नहीं आया। उसका एक्सीडेंट हो गया है।
कुमारी शैलजा इस पर नाराज हो गई और कहा कि इस संबंध में वह रेलवे को शिकायत करेंगी। उन्होंने साथ ही डीसी को भी उसका नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। सांसद शैलजा ने कहा कि आपके अधिकारी मीटिंग को लेकर सीरियस नही हैं। बैठक में तीन-तीन सांसद आए हुए हैं। कुमारी शैलजा ने कहा कि रेलवे अंडरपास गंदगी से अटे पड़े हैं। इनमें साफ.-सफाई की व्यवस्था नही है। कुमारी शैलजा ने ये भी कहा कि स्वच्छ भारत मिशन 2012 में शुरू हुआ था। अब 2025 आ चुका है लेकिन स्वच्छता कहीं नजर नहीं आ रही। सारा रुपया कचरे में जा रहा है।
इसके अलावा सांसदों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी के कर्मचारियों को भी कहा कि फ्लाईओवर के साइड में ड्रेन तो बना देते हो लेकिन पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की जाती है। इससे पानी सर्विस लेन पर भर रहा है। इस पर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने एनएचएआई कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप लोग मीटिंग में नहीं आते हैं। आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवानी पड़ेगी। रोड सेफ्टी से लेकर मासिक मीटिंग में एनएचएआई के कर्मचारी नहीं पहुंचते। सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि पिंडारा तीर्थ के लिए एक करोड़ 10 लाख रुपये आए थे लेकिन अभी तक राशि को खर्च नहीं किया गया है। हर माह अमावस पर कोई न कोई युवक डूब जाता है। यहां नौका तक की व्यवस्था नहीं है। प्रशासन इसकी व्यवस्था करे और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा