Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 4 जुलाई (हि.स.) ।
दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज में एक छात्रा से सामूहिक बलात्कार के मामले में कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार तड़के घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात का पुनर्निर्माण किया। इस दौरान चारों गिरफ्तार आरोपितों को कॉलेज लाया गया और लगभग चार घंटे तक यह प्रक्रिया चली।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपित पूर्व छात्र और अनुबंधित कर्मचारी मनोजीत मिश्रा के साथ वर्तमान छात्र प्रमित मुखर्जी, ज़ैब अहमद और कॉलेज का सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को सुबह लगभग 4:30 बजे कॉलेज लाया गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चारों आरोपितों की उपस्थिति में पूरी घटना का पुनर्निर्माण किया गया, जिसके बाद उन्हें वापस थाने ले जाया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, यह प्रक्रिया जांच का अहम हिस्सा है। आज घटनास्थल के पुनर्निर्माण का काम पूरा किया गया है। अब हमारी टीम पीड़िता के बयान को अन्य साक्ष्यों से मिलान कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मनोजीत मिश्रा के नेतृत्व में यह अपराध 25 जून की शाम को कॉलेज परिसर में अंजाम दिया गया था। शिकायत के अनुसार, वारदात करीब तीन घंटे तक चली और इसमें कॉलेज परिसर के कई स्थानों का इस्तेमाल किया गया, जिनमें सुरक्षा गार्ड का कक्ष भी शामिल है।
इस मामले की जांच कोलकाता पुलिस की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट कर रही है। पीड़िता की चिकित्सकीय जांच और घटनास्थल से मिले परिस्थितिजन्य साक्ष्य उसके लगाए गए आरोपों की पुष्टि करते हैं।
सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी की पुलिस हिरासत चार जुलाई तक थी, जिसे अदालत में पेश किए जाने की प्रक्रिया भी शुक्रवार को पूरी की जानी है। गार्ड पर अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर