Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 4 जुलाई (हि.स.)। जींद के सफीदों में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सफीदों सदर थाना क्षेत्र के जयपुर गांव निवासी गुरजीत सिंह की 45 वर्षीय पत्नी रणजीत कौर ने गुरुवार देर शाम फांसी का फंदा लगा लिया। घर की चौखट में चुन्नी के साथ फंदा बनाया गया था और इसमें महिला लटकती हुई मिली। घटना के दौरान मृतका का पति, सास व ससुर बाहर गए हुए थे। परिजन जब लौटे तो रणजीत कौर को फंदे पर लटके देख पुलिस को सूचित किया। सफीदों पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। इस दौरान महिला के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ।
इसमें मृतका ने लिखा है कि वह मानसिक रूप से परेशानी के कारण ही सुसाइड का कदम उठा रही है। इसमें उसके सास-ससुर का कोई कसूर नहीं है। रणजीत कौर की मौत की सूचना पर उसके परिजन भी पहुंचे और मौत पर संदेह जताया है। सफीदों पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा