Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-मोबाइल पर दोस्तों के बीच हुआ था झगड़ा
गुरुग्राम, 4 जुलाई (हि.स.)। यहां मोबाइल को लेकर हुए झगड़े में एक युवक को पांचवीं मंजिल से धक्का दे दिया गया। जमीन पर गिरते ही युवक की मौत हो गई। मृतक युवक यूपी का रहने वाला था। आईएमटी मानेसर थाना प्रभारी सत्यवान ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला के गांव बांस-कुसला में रहने वाले युवकों से एक युवक का मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपियों ने उस युवक को छत पर बुलाया। जब तक वह कुछ समझ पाता, उसे पांचवीं मंजिल से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। गिरते ही युवक लहुलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस द्वारा लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक का नाम कन्हैया है। वह मूलरूप से यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला था। तीन दिन पहले ही वह गुरुग्राम आया था। वह यहां मजदूरी करने लगा था। बांसकुसला गांव में अपने दोस्तों के साथ रह रहा था। उसके तीन दोस्तों गोपाल, आकश व हरीश के साथ वह छत पर बैठा था। गोपाल के साथ मोबाइल को लेकर उसकी कहासुनी हुई थी। उन्होंने उसे धक्का दे दिया। पांचवीं से तीसरी मंजिल पर कन्हैया गिरा और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कन्हैया के दोस्त हरीश व आकाश को हिरासत में लिया है। आईएमटी मानेसर थाना प्रभारी सत्यवान ने शुक्रवार को बताया कि इस हत्याकांड में एक युवक गोपाल फरार है। पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर