Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 4 जुलाई (हि.स.)। एसजीएम नगर थाना क्षेत्र की कल्याणपुरी कॉलोनी में रहने वाले नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने शुक्रवार को पड़ोसी के पालतू कुत्तों से परेशान होकर फंदा लगाकर जान दे दी। वह अपने कमरे में अकेले थे। परिजनाें ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस पड़ोसी के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर रही है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम बादशाह खान नागरिक अस्पताल में कराया। स्वजन का आरोप है कि कुत्तों की शिकायत पुलिस से लेकर नगर निगम तक में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि कुत्तों के आतंक की शिकायत करने पर पुलिस ने उल्टा उन्हें ही डांट लगा दी थी। सब जगह शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो आहत होकर सफाई कर्मचारी ने यह कदम उठा लिया। पुलिस के अनुसार कल्याणपुरी कॉलोनी में जगन परिवार सहित रहता था। वह नगर निगम में सफाई कर्मचारी था। उसके पड़ोसी खुशीराम के पास पांच पालतू कुत्ते हैं। अक्सर कुत्ते गली में आकर जगन की स्कूटी की सीट फाड़ देते। गंदगी कर देते थे। इधर-उधर से कचरा लाकर डाल देते थे। भगाने पर कुत्ते हमला करने पर उतारू हो जाते थे। इस बारे में जगन और उनके स्वजन ने कई बार खुशीराम को कहा, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। इस बात को लेकर कई बार दोनों परिवार के बीच झड़प भी हुई थी। जगन के स्वजन का आरोप है कि पुलिस में शिकायत देने गए तो वहां खुशीराम को बुलाया जरूर, लेकिन उससे कुछ नहीं कहा गया। यदि पुलिस पहले सुनवाई कर लेती तो आज जगन को यह कदम नहीं उठाना पड़ता। उधर, तीन नंबर पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनोज ने बताया कि जगन की शिकायत मिली थी। इसकी जांच कराई गई थी। यह आरोप गलत है कि पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अब स्वजन ने शिकायत दी है तो मामला दर्ज किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर