फरीदाबाद : डीसी का फोटो व्हाट्सअप पर लगाकर पैसे मांगने वाला आरोपित गिरफ्तार
फरीदाबाद, 4 जुलाई (हि.स.)। डीसी की फोटो व्हाट्सएप पर लगाकर पैसे मांगने के मामले में साइबर थाना सेंट्र पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना सैंट्रल में एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें आरोप लगाया कि किसी व
गिरफ्तार किया गया आरोपित


फरीदाबाद, 4 जुलाई (हि.स.)। डीसी की फोटो व्हाट्सएप पर लगाकर पैसे मांगने के मामले में साइबर थाना सेंट्र पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना सैंट्रल में एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें आरोप लगाया कि किसी व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर डीसी फरीदाबाद का फोटो लगाकर उनके नाम से 50 हजार रूपये की मांग की है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए जमतीन खुप हॉकिप (26) निवासी गांव खेंगमोल,चुराचांदपुर, मणिपुर हाल मुनीरका, दिल्ली को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि जिस खाता में पैसे डालने के लिए कहा गया, वह खाता आरोपी का था और यह खाता उसने आगे अपने साथी को दिया था। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर