Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फरीदाबाद, 4 जुलाई (हि.स.)। कर्नाटक के दावणगेरे में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल जूनियर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में बल्लभगढ़ के रहने वाले 17 वर्षीय छात्र ऋषभ ने गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता है। ऋषभ अब चीन के हांगकांग में छह अक्तूबर से होने वाली इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में इंडिया की तरफ से भाग लेगा। बल्लभगढ़ के रहने वाले ऋषभ के पिता प्रभुदयाल पिछले 20 साल से हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं। इस समय वह हरियाणा सीएम फ्लाइंग में तैनात है। ऋषभ की मां संगीता एक निजी स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने बताया कि 22 से लेकर 30 जून तक कर्नाटक में ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें ऋषभ ने हरियाणा स्टेट की तरफ से भाग लिया। ऋषभ ने कुल 635 किलोग्राम वेट उठाकर एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर चीन के हांगकांग में 6 अक्तूबर से होने वाली इंटरनेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। ऋषभ ने बताया कि वह 12 साल की उम्र से पावर लिफ्टिंग गेम से जुड़े हुए हैं। उनके पिता भी एक पावर लिफ्टर रहे हैं। वह अपने पिता के साथ एक प्रतियोगिता में गए थे। जहां उन्होंने देखा कि उनकी ही उम्र के बच्चे पावरलिफ्टिंग गेम में हिस्सा ले रहे हैं, तो ऐसे में उन्होंने भी सोचा कि क्यों ना उसको भी इस गेम में हिस्सा लेना चाहिए। ऋषभ ने भी 12 साल की उम्र में पहली बार पावर लिफ्टिंग गेम में हिस्सा लिया और गोल्ड मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया। जिसके बाद ऋषभ अब लगातार पावर लिफ्टिंग गेम में आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऋषभ अभी 11वीं क्लास की पढ़ाई कर रहा है। ऋषभ के पिता प्रभुदयाल भी पावर लिफ्टिंग गेम के एथलीट रहे है। वह इसमें नेशनल लेवल के चैंपियन रह चुके हैं। पिता प्रभुदयाल ने बताया कि वह पिछले 20 साल से हरियाणा पुलिस में है। उन्होंने बताया कि ऋषभ पावर लिफ्टिंग करने से पहले कराटे, मार्शल आर्ट में ब्लैक बैल्ट हासिल कर चुका है। उनका बेटा उनका नाम रोशन कर रहा है, ये उनके लिए गर्व की बात है। अब से पहले भी ऋषभ कई राज्यों में हुए चैंपियनशिप जीत चुका है। ऋषभ का छोटा भाई मनन कक्षा तीन में पढ़ता है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर