Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 4 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता योगेश सिहाग ने कहा है कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों (बीपीएल) और अंत्योदय कार्डधारकों को मिलने वाले सरसों के तेल की कीमतों में ढाई गुना वृद्धि कर, गरीबों की थाली से सीधे निवाला छीनने का काम किया है। एडवोकेट योगेश सिहाग ने शुक्रवार को कहा कि बीपीएल अब तक जो सरसों तेल 20 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलता था, वही अब 50 रुपए प्रति लीटर हो गया है, यानि 2 लीटर तेल अब 100 रुपए में मिलेगा, जो पहले सिर्फ 40 रुपए में मिलता था। उन्होंने सरकार के इस फैसले की कड़ी निंदा करते हुए इसे जनविरोधी, अमानवीय और पूरी तरह गरीब विरोधी निर्णय करार दिया। उन्होंने कहा कि इस फैसले से हरियाणा के लगभग 48 लाख गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों यानी बीपीएल परिवारों की रसोई और जनजीवन दोनों पर गहरा असर पड़ेगा। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता खासकर गरीबों को राहत देने की जगह रोजाना महंगाई की नई डोज देकर उनको निचोडऩे में लगी है। एडवोकेट योगेश सिहाग ने कहा कि इससे पहले भाजपा सरकार ने बिजली के रेटों अत्यधिक वृद्धि करके आम जनता पर भारी आर्थिक बोझ डालने का काम किया और अब सरसों के तेल की कीमतें बढ़ाकर गरीबों की रीढ़ तोड़ दी है। यह सरसों नहीं, बल्कि गरीबों का तेल निकालने की साजिश है। एडवोकेट योगेश सिहाग ने सरकार से मांग की है कि सरसों तेल की दर फिर से 20 रुपए प्रति लीटर की जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस अन्याय को सहन नहीं करेगी और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर जनता की आवाज को बुलंद करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर