छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे : प्रिंसिपल
सिलीगुड़ी, 04 जुलाई (हि. स.)। कोलकाता में दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के बाद शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे हैं। इस बीच सिलीगुड़ी कॉलेज में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सिली
सिलीगुड़ी कॉलेज में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे


सिलीगुड़ी, 04 जुलाई (हि. स.)। कोलकाता में दक्षिण कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के बाद शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठे हैं।

इस बीच सिलीगुड़ी कॉलेज में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सिलीगुड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल सुजीत घोष ने इसकी जानकारी दी।

दरअसल, सिलीगुड़ी कॉलेज में कई सारे बिल्डिंग है लेकिन पूरे परिसर में महज 16 सीसीटीवी कैमरे है जो कॉलेज परिसर और कुछ कक्षाओं तक ही सीमित है। जिसे लेकर अभिभावकों और शिक्षकों ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। इसके बाद कॉलेज प्रबंधकों ने और भी सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय किया है।

सिलीगुड़ी कॉलेज के प्रिंसिपल सुजीत घोष ने बताया कि शिक्षक-शिक्षिकाएं 108 है जबकि 40 नॉन टीचिंग स्टॉफ है। सुरक्षा के लहजे से 16 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। हालांकि जो कॉलेज परिसर और कुछ कक्षाओं तक ही सीमित है। इसलिए और भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर भी निगरानी की कड़ी की जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कॉलेज के हर महत्वपूर्ण हिस्से में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार