रोहतक: शराब के नशे में युवक की हत्या कर शव खेत में दबाया
तीन दिन से लापता था युवक, पुलिस की मौजूदगी में जमीन से निकाला शव शक के आधार पर हिरासत में लिये गए युवक ने खोला मामला, पुलिस जांच में जुटी रोहतक, 4 जुलाई (हि.स.)। गांव ईस्माइला में शराब के नशे में चार युवकों ने गांव के ही एक युवक की हत्या कर शव को ख
रोहतक: शराब के नशे में युवक की हत्या कर शव खेत में दबाया


तीन दिन से लापता था युवक, पुलिस की मौजूदगी में जमीन से निकाला शव

शक के आधार पर हिरासत में लिये गए युवक ने खोला मामला, पुलिस जांच में जुटी

रोहतक, 4 जुलाई (हि.स.)। गांव ईस्माइला में शराब के नशे में चार युवकों ने गांव के ही एक युवक की हत्या कर शव को खेत में दबा दिया। बाद में खुलासा होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जमीन से बाहर निकलवाया। बताया जा रहा था कि मृतक युवक तीन दिन से लापता था और गांव के ही तीन-चार युवकों के साथ वह देखा गया था। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की जांच के लिए अलग से एक टीम गठित की गई है।

पुलिस के अनुसार गांव ईस्माइला निवासी गोपी पिछले तीन दिन से लापता चल रहा था। शुक्रवार को परिजन व ग्रामीण सांपला थाना पहुंचे और इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि गांव के ही तीन-चार युवकों ने उनके बेटे की हत्या की है। पुलिस ने परिजनों द्वारा बताए गए एक युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि शराब के नश में गोपी की हत्या कर शव को चुलियाणा मोड़ के समीप खेतों में दबा रखा है। पुलिस आरोपी को साथ लेकर गई और उसकी निशानदेही पर शव जमीन से बाहर निकलवाया। इस मामले में अभी तीन अन्य आरोपी फरार चल रहे है। सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह का कहना वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान हो गई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

-------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल