शमलाटी स्कूल के छात्र सारांश ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण की
पच्छाद के शमलाटी स्कूल के सारांश ने की स्वर्ण जयंती नेशनल मिडल मेरिट छात्रवृत्ति की परीक्षा उत्तीर्ण


नाहन, 31 जुलाई (हि.स.)।

जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के शिक्षक खंड सराहां के तहत आने वाले राजकीय माध्यमिक पाठशाला शमलाटी मझगाँव के सारांश सेवल ने स्वर्ण जयंती नेशनल मिडल मेरिट छात्रवृत्ति की परीक्षा का पहला चरण उत्तीर्ण किया है। विद्यालय के मुख्याध्यापक संजय अत्री ने बताया कि सारांश बहुत ही मेधावी व प्रतिभाशाली छात्र है, वह निश्चित रूप से इस परीक्षा के दूसरे चरण को भी उत्तीर्ण करेगा। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सारांश, प्राथमिक विद्यालय की मुख्य शिक्षिका मीना शर्मा व शिक्षिका सुमन शर्मा को भी इसकी बधाई दी।

इस योजना के अंर्तगत छात्र/ छात्रा को छठी में प्रति माह 4 हजार, सातवीं में 5 हजार व आठवीं में 6 हजार प्रति माह की छात्रवृत्ति मिलती है। विदित रहे कि इस से पूर्व भी विद्यालय के 2 विद्यार्थियों का चयन नेशनल मिडल मेरिट के लिए तथा 1 बालिका के नवम कक्षा के लिए नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर