प्रदेश में पहली बार एआई के माध्यम से होगा समग्र आईडी की विसंगतियों का सुधारः महापौर
शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग एवं न्यू मिशन फोर अर्बन पॉवरटी एलीवेशन की समीक्षा बैठक


- महापौर द्वारा शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग एवं न्यू मिशन फोर अर्बन पॉवरटी एलीवेशन की समीक्षा बैठक

इंदौर, 31 जुलाई (हि.स.)। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि समग्र आईडी की विसंगतियों को दूर करना आवश्यक है, ताकि पात्र समग्र आईडी धारकों को पात्रतानुसार लाभ प्राप्त किया जा सके, इसके लिये आवश्यक है कि ऐसी समग्र आईडी जिनमें सुधार व संशोधन की आवश्यकता है इसको दृष्टिगत रखते हुए, समग्र आईडी की विसंगतियों को दूर करने के उद्देश्य से प्रदेश में पहली बार किसी नगरीय निकाय द्वारा आईटी व एआई की संयुक्त टीम द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने शहरी गरीबी उपशमन विभाग व आईटी के साथ समन्वय कर कार्य करने के भी निर्देश दिये गये।

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हो तथा डिजिटल इंदौर की तर्ज पर योजनाओं का क्रियान्वयन व्यापक स्तर पर करने के उददेश्य से गुरुवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग एवं न्यू मिशन फोर अर्बन पॉवरटी एलीवेंशन की समीक्षा बैठक ली। बैठक में शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ प्रभारी मनीष शर्मा, उपायुक्त मनोज जैन, सीटी मिशन मैनेजर कृष्णा बनाइत, राजवीर धाकड, दीप्ति रावत शर्मा व अन्य उपस्थित थे।

शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई, जिसके अंतर्गत वृद्धा पेंशन योजना, समग्र आईडी, स्व सहायता समूह, मजदूर चौक, आश्रय स्थल, डे केयर सेंटर तथा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन शामिल है। महापौर भार्गव द्वारा शासन की योजना के अंतर्गत वृद्धा पेंशन योजना में आ रही परेशानियों के संबंध में विभाग से जानकारी ली की क्यों पात्र हितग्राहियों को समय पर पेंशन का भुगतान नही हो रहा है, इस पर विभाग द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पेंशन भुगतान में आ रही त्रुटियों का समाधान करने के निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर