इंदौरः अव्यवस्थित और अवैध रूप से खड़ी बसों पर बड़ी कार्रवाई, आठ बसें जब्त
इंदौरः अव्यवस्थित और अवैध रूप से खड़ी बसों पर बड़ी कार्रवाई, आठ बसें जब्त


इंदौर, 1 अगस्त (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) इंदौर और प्रशासनिक टीम द्वारा शुक्रवार को संयुक्त अभियान चलाकर लोक परिवहन में लापरवाही बरतने वाले बस संचालकों पर सख्त कार्रवाई की गई। बेतरतीब तरीके से खड़ी होकर आमजन के रास्ते में बाधा उत्पन्न कर रहीं आठ बसों को जब्त किया गया।

यह कार्रवाई तहसीलदार कमलेश कुशवाह एवं शिवशंकर जरोलिया के मार्गदर्शन में आरटीओ टीम द्वारा की गई। चैकिंग के दौरान बसों के फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, टैक्स प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की जांच की गई। साथ ही ओवरलोडिंग, अधिक किराया वसूलने, स्पीड गवर्नर की अनुपस्थिति जैसे बिंदुओं की भी गहनता से जांच की गई। उक्त बसें पटेल प्रतिमा, मधुमिलन चौराहा, रिंग रोड, मूसाखेड़ी क्षेत्र से जप्त की गईं। कुछ बसें आम रास्ते पर सवारी बैठाते हुए, तो कुछ बीच सड़क पर सफाई व मरम्मत करते हुए पाई गईं। इनसे आमजन को असुविधा हो रही थी। टीम द्वारा आम नागरिकों को अपने वाहनों में एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) लगवाने हेतु प्रेरित भी किया गया। प्रशासन द्वारा बस संचालकों से अपील की गई है कि वे बसों का संचालन केवल निर्धारित स्थानों से ही करें। अन्यथा नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों को जप्त करने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर