Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- निर्माणाधीन मास्टर प्लान सड़क एवं अन्य सड़कों की समीक्षा बैठक संपन्न
इंदौर, 1 अगस्त (हि.स.)। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को इंदौर शहर की सड़कों की स्थिति को लेकर सिटी बस कार्यालय में नगर निगम अधिकारियों एवं कंसल्टेंट, ठेकेदारों के साथ सिटी बस कार्यालय पर उच्च स्तरीय बैठक की गई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि 25 अक्टूबर तक शहर एवं आस-पास की सभी सड़कों का निर्माण कार्य एवं पेंचवर्क अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौर, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी सहित संबंधित अधिकारी सम्मिलित हुए।
महापौर भार्गव ने बताया कि शहर की 23 प्रमुख मास्टर प्लान की सड़कों पर चार पैकेज में कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिनकी समीक्षा आज की गई। निर्माण कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। महापौर ने कहा, सभी विभाग परस्पर समन्वय से कार्य करें और तय समय-सीमा में परिणाम दें।
बारिश में खराब हो रही डामर सड़कों की मरम्मत का जिम्मा जिन एजेंसियों को था, उनके लापरवाह रवैये पर नाराजगी जताते हुए महापौर ने उनके विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन ठेकेदारों ने कार्य करने के बाद पेंचवर्क नहीं किया, उनसे न केवल जवाब तलब किया जाएगा बल्कि कार्यवाही कर दोबारा उन्हीं से कार्य पूर्ण करवाया जाए। साथ ही कुछ मास्टर प्लान की सड़कों पर नियम विरुद्ध नक्शे पास करने वाले अधिकारियों पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।
महापौर ने कहा कि शहर में जहां भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां निर्माण से संबंधित जानकारी एवं सूचना का बोर्ड लगाकर नागरिकों को जानकारी दी जाए। बारिश के कारण हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षरण की मरम्मत मानसून उपरांत तेज़ी से की जाएगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने यह बात दोहराई कि सड़क सुरक्षा और गुणवत्ता हमारी जिम्मेदारी है। शहरवासियों को सुविधा मिले यह हमारी प्राथमिकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर