ग्वालियरः शव को सम्मानपूर्वक निवास स्थान तक पहुँचाने के लिए जिले को मिले दो शव वाहन
ग्वालियरः शव को सम्मानपूर्वक निवास स्थान तक पहुँचाने के लिए जिले को मिले दो शव वाहन


ग्वालियर, 31 जुलाई (हि.स.)। राज्य सरकार द्वारा संचालित शासकीय संस्थाओं में रोगी अथवा दुर्घटना पीड़ित के उपचार के दौरान मृत्यु उपरांत मृतकों को उनके निवास स्थान तक नि:शुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से शव वाहन सेवा का संचालन प्रारंभ किया गया है। उक्त सेवा के तहत ग्वालियर जिले को दो शव वाहन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय से दोनों वाहनों को जिला अस्पताल के लिये रवाना किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय अस्पतालों में दुर्घटना एवं उपचार के दौरान अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके शव को सम्मान पूर्वक उनके निवास स्थान तक नि:शुल्क पहुँचाए जाने के लिये राज्य शासन के माध्यम से ग्वालियर को दो शव वाहन प्राप्त हुए हैं। यह वाहन केवल शासकीय अस्पतालों के उपयोग के लिये ही उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने बताया कि शासकीय अस्पतालों में उपचार के दौरान अथवा दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके शव को सम्मानपूर्वक उनके निवास स्थान तक पहुँचाने के साथ ही उनका मृत्यु प्रमाण-पत्र भी अस्पताल से जारी कर उनके परिजनों को उपलब्ध कराया जायेगा। इस सेवा के लिये जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिला मुख्यालय के साथ ही जिले के अंदर अन्य किसी शासकीय अस्पताल में भी किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके शव को नि:शुल्क शव वाहन के माध्यम से उनके निवास स्थान तक पहुँचाने की व्यवस्था की जायेगी। ग्वालियर जिले को वर्तमान में दो वाहन उपलब्ध हुए हैं। शीघ्र ही दो अन्य वाहन भी ग्वालियर को प्राप्त होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर