Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 31 जुलाई (हि.स.)। वंचित हितग्राहियों को पिछले तीन माह का राशन देने के लिए अधिकारियों के द्वारा 31 जुलाई आखिरी तारीख निश्चित की गई, जिसके बावजूद गुरुवार को ब्यावरा शहर के संचालक राशन वितरण केन्द्रों पर ताला लगाकर नदारद हो गए, राशन वितरण केन्द्रों पर ताला देखकर हितग्राही आक्रोशित हो गए और उन्होंने हंगामा कर दिया, इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने जनता के हक की आवाज उठाते हुए विरोध किया। सूचना पर पहुंची एसडीएम गीतांजलि शर्मा ने हितग्राहियों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
मौके पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया ने कहा कि पिछले तीन माह से 60 प्रतिशत लोगों को राशन नही मिला है,जिसकी मांग को लेकर पहले भी कांग्रेस ने अनुविभागीय अधिकारी सहित कलेक्टर को अवगत कराया,जिसके बाद बीते रोज खाद्य अधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय से एक आदेश जारी किया कि जिन उपभोक्ताओं को तीन माह से राशन नही मिला है,वह आखिरी तारीख 31 जुलाई गुरुवार को वितरण केन्द्र पर पहुंचकर राशन प्राप्त करें। आदेश के बाद ब्यावरा शहर के वार्ड क्रमांक 15, 16 व 17 स्थित राशन वितरण केन्द्र पर ताला लगा मिला साथ ही वहां सूचना चस्पा की गई कि राशन उपलब्ध नही होने से वितरण नही किया जाएगा। आखिरी तारीख की सुनकर जरुरतमंद हितग्राही बारिश होने के बावजूद सुबह से ही दुकानों पर पहुंच गए, जहां दुकानों को बंद देखकर हितग्राहियों ने हंगामा कर दिया। कांग्रेस ने मौके पर पहुंचकर हितग्राहियों की समस्या को सुना और आवाज उठाई।
जिला पंचायत अध्यक्ष सौंधिया का कहना है कि आमजन के हिस्से का पिछले तीन माह का राशन सरकारी तंत्र एवं भ्रष्ट राजनीतिक लोगों ने गबन कर लिया है, जिससे गरीब जनता परेशान हो रही है, बारिश होने के साथ त्योहार को लेकर महिलाएं राशन के लिए दुकानों के चक्कर लगा रही है। कांग्रेस नेताओं की सूचना पर एसडीएम गीतांजलि शर्मा मौके पर पहुंची, जिन्होंने परेशान हितग्राहियों की समस्या सुनी, उन्होंने कहा कि यदि राशन उपलब्ध होने के बाद भी खाद्यान वितरण नही किया जा रहा तो उन संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी साथ ही खाद्यान वितरण की समयावधि बढ़ाने का आश्वासन दिया। कांग्रेसजन का कहना कि 60 प्रतिशत हितग्राही राशन से वंचित है, जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला किया गया है, मांग करते है कि भ्रष्टाचार में शामिल अधिकारी सहित दुकान संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्रसिंह यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कपिल शिवहरे, पार्षद ज्ञानू विजयवर्गीय सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक