Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना, 31 जुलाई (हि.स.)।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जिला पहुंचे। यहां उन्होंने शहर से सटे भगवानपुर गोलंबर के पास 570 करोड़ रुपये से अधिक की 7 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान दी थी। 7 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे बिहार के विकास के रोडमैप पर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचे, तो पूरे शहर की निगाहें भगवानपुर चौक पर टिकी थीं। मौके पर सीएम ने शिवहर-मीनापुर-कांटी मार्ग पर 74.18 करोड़ की लागत से 9.70 किमी सड़क चौड़ीकरण और मरम्मत कार्य की शुरुआत की। इसके साथ ही चांदनी चौक से बखरी तक 89.77 करोड़ की लागत से 7.65 किमी सड़क का चौड़ीकरण और रामदयालु तक सिक्स लेन सड़क के निर्माण का भी शिलान्यास किया, जिसकी लागत 44.76 करोड़ रुपये है।
मुजफ्फरपुर के लाेगाें के लिए सबसे बड़ी सौगात रही मारीपुर में बनने वाला आरओबी (रेल ओवर ब्रिज), जिसकी लागत 167.68 करोड़ रुपये होगी। वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा कर नीतीश ने साबित कर दिया कि वे केवल घोषणाओं के नेता नहीं, बल्कि क्रियान्वयन के प्रतीक हैं।
इसके अलावा सिपाहपुर जेल चौक से पूसा रोड तक 120.93 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण, शिवहर-मीनापुर-कांटी रोड के 20.43 किमी से 29.80 किमी हिस्से का 52.56 करोड़ रुपये से चौड़ीकरण और गायघाट के मधुरपट्टी में 24.28 करोड़ की लागत से बड़े पुल का निर्माण भी शामिल रहा।
शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री पताही टीचर ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं का फीडबैक भी लिया। फिर वे कपरपुरा पहुंचे और निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी