एबीवीपी ने छात्र हितों को लेकर 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल शूरू की
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद - पांवटा इकाई 30 जुलाई दोपहर 1:00 बजे से लेकर 31 जुलाई दोपहर 1:00 बजे तक 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल का आयोजन


नाहन, 31 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की पांवटा इकाई ने प्रदेश सरकार की छात्र विरोधी नीतियों, शिक्षा व्यवस्था की गिरती स्थिति और प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल का आयोजन किया। यह हड़ताल 30 जुलाई को दोपहर 1 बजे से लेकर 31 जुलाई को दोपहर 1 बजे तक राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

हड़ताल में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं और परिषद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस आंदोलन के माध्यम से एबीवीपी ने शिक्षा और छात्रहितों से जुड़ी कई ज्वलंत समस्याओं को उठाया।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला संयोजक वंश भंडारी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षा संस्थानों की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है, बेरोजगारी चरम पर है और नशे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि सरकार ने छात्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया, तो एबीवीपी पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन छेड़ने के लिए विवश होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर