Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को करंट लगने से ग्लास फैक्ट्री में काम कर रहे एक श्रमिक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री में हंगामा किया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।
थाना नारखी क्षेत्र के कपावली निवासी राहुल यादव (35) पुत्र भूरी सिंह थाना टूंडला क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया राजा का ताल स्थित एक ग्लास फैक्ट्री में गुरुवार को काम रह रहा था तभी अचानक उसे जोरदार करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। गुस्साए परिजनों ने शव को फैक्ट्री के गेट पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। उनका रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक दो छोटे बच्चों का पिता था। उसकी दो साल की बेटी वर्षा और नौ माह का एक बेटा है। उन्होंने फैक्ट्री स्वामी पर लापरवाही से मौत का आरोप लगाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।
इस संबंध में इंस्पेक्टर अंजीश कुमार का कहना है कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है। परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़