Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 01 अगस्त (हि. स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले वाराणसी के चौकाघाट और वरुणा पार जोन के मुख्य मार्गों पर विद्युत कर्मचारियों ने उपकेंद्र, ट्रांसफार्मर, बिजली के खंभों पर लटकती लताओं, घासों व पेड़ों की कटाई एवं साफ़ सफाई की।
वरुणा पार जोन में शिवपुर से अर्दली बाजार मार्ग पर ट्रांसफॉर्मर पर लगी घासों व लतर की कटाई एवं साफ़ सफाई करने पहुंचे विद्युत कर्मचारी महेंद्र ने बताया कि अधीक्षण अभियंता तकनीकी के निर्देश के बाद शहर के कुछ प्रमुख मार्गो एवं प्रमुख जोन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सामान्य करने के उद्देश्य से घास फूस और पौधों की लताओं को काटा-छांटा गया है। शहर में वीवीआईपी मूवमेंट के कारण और बार-बार कट रही बिजली को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
- सेवापुरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली देने के निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेवापुरी क्षेत्र में जनसभा को देखते हुए वहां 24 घंटे बिजली देने का निर्देश हुआ है। साथी विद्युत विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने की हिदायत भी दे दी गई है। किसी प्रकार की लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र