Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। बलरामपुर जिले के बलंगी पुलिस चौकी ने दो आरोपितों को पीड़िता के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले में पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आज गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
बलरामपुर पुलिस से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़िता ने बलंगी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि, 8 जुलाई की रात्रि 12 बजे पीड़िता और ननद साथ में अपने घर सो रहे थे, तभी राकेश प्रजापति एवं दिनेश सिंह दोनों सोनभद्र उत्तरप्रदेश निवासी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगे। आरोपित राकेश प्रजापति पीड़िता की ननद को घर से बाहर ले जाकर जबरन बलात्कार किए।
पीड़िता की शिकायत पर बलंगी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर जांच में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए बलंगी चौकी प्रभारी ने घटना की जानकारी जिले के एसपी एवं उच्च अधिकारियों को दी। बलंगी पुलिस साइबर टीम की मदद से लगातार आरोपितों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान साइबर टीम को उत्तरप्रदेश के रेणुकूट में दोनों आरोपितों का सुराग मिला। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपितों को पकड़ कर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपितों ने जुर्म कबूल किया जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को आज गुरुवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस कार्रवाई में बलंगी चौकी प्रभारी सुभाष कुजूर, साइबर सेल प्रभारी हिम्मत सिंह शेखावत, उमेश यादव, शैलेश सिंह, रमाशंकर साह का सराहनीय योगदान रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय