वेदी नाला पर निर्मित नई पुलिया पहली ही बारिश में बह गया
वेदी नाला पर निर्मित नई पुलिया पहली ही बारिश में बह गया


कोंडागांव, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले के केशकाल विकासखंड़ अंर्तगत ग्राम पंचायत धनोरा के वेदी नाला पर निर्मित नई पुलिया पहली ही बारिश में बह जाने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग द्वारा स्वीकृत इस परियोजना के लिए शासन ने 29.191 लाख रुपये की राशि मंजूर की थी, जिसमें 4.392 लाख श्रमिक लागत और 24.799 लाख रुपये सामग्री के लिए निर्धारित थे। स्थानीय ग्रामीण रामसिंग मरकाम सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिया का निर्माण बिना किसी गुणवत्ता परीक्षण के किया गया, जिसके परिणाम स्वरूप यह पहली बारिश में बह गई। मरम्मत के नाम पर पुनः निर्माण किया गया, लेकिन वह भी अधूरा और कमजोर रहा। पुलिया के नीचे की नींव को मजबूती नहीं दी गई और सीमेंट, गिट्टी, रेत जैसी सामग्री की गुणवत्ता बेहद खराब थी। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान तक नहीं किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे