समाज कल्याण विभाग के मंत्री के निजी सचिव पर छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज
निजी सचिव को ले जाते इंस्पेक्टर


लखनऊ, 31 जुलाई (हि. स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निजी सचिव पर विभाग में ही कार्यरत महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया हैं। महिला की शिकायत पर मंत्री ने गोमतीनगर थाना की पुलिस बुलाकर उसे उनके सुपुर्द किया है।

भागीदारी भवन में समाज कल्याण विभाग का मुख्यालय है। गुरुवार को यहां कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने राज्यमंत्री असीम अरुण से लिखित शिकायत की है। आरोप लगाया है कि उनके निजी सचिव जय किशन सिंह ने उससे छेड़छाड़ की है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने फौरन गोमतीनगर थाना पुलिस को बुलाकर उसे पकड़वाया।

थाना प्रभारी ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि महिला ने मंत्री के निजी सचिव पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक