Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 01 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के तेरह जनपदों के युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एआरओ अमेठी ने अयोध्या के नागरिक प्रशासन के सहयोग से 05 से 18 अगस्त तक डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड, अयोध्या कैंट में अग्निवीर भर्ती रैली के आयोजन की घोषणा की है। यह रैली पारदर्शिता, योग्यता आधारित चयन और राष्ट्रीय गौरव की भावना को दर्शाती है।
यह जानकारी रक्षा मंत्रालय, प्रयागराज के विंग कमांडर एवं पीआरओ देवबर्थो धर ने दी। उन्होंने बताया कि इस रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी , क्लर्क, सिपाही फार्मा, और सिपाही एनए/एनए (पशु चिकित्सक) सहित विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवार भाग लेंगे। सभी प्रतिभागी पहले ही ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और अब शारीरिक परीक्षण में अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के लिए तैयार हैं।
--दिवस वार भर्ती कार्यक्रमः--तिथि श्रेणी भाग लेने वाले जनपद
05 अगस्त को अमेठी एवं कौशाम्बी, 06 अगस्त रायबरेली, 07 अगस्त प्रतापगढ़, 08 अगस्त अयोध्या एवं सिद्धार्थनगर, 09 अगस्त प्रयागराज, 10 अगस्त सुल्तानपुर एवं बस्ती, 11 अगस्त अंबेडकर नगर एवं महाराजगंज, 12 अगस्त संत कबीर नगर व कुशीनगर होगी।
13 अगस्त को तकनीकी$क्लर्क अमेठी, कौशाम्बी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, कुशीनगर।
14 अगस्त को (8वीं-10वीं पास) अमेठी, कौशाम्बी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, कुशीनगर।
16 अगस्त को सिपाही एनए एवं फार्मा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के सभी जनपद होंगे।
पीआरओ ने बताया कि हाल में किए गए नीति परिवर्तनों जैसे कि दौड़ का समय बढ़ाया जाना एवं दो अतिरिक्त घेरे बनाए जाना, बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को मेरिट में आने का अवसर प्रदान करेंगे। चयनित उम्मीदवारों को दूसरी डिपैच सूची में भी शामिल किया जा सकता है, जिससे उनकी चयन की सम्भावना और अधिक मजबूत होगी।
सेना अधिकारियों ने साफ किया है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता आधारित है। अभ्यर्थियों को बिचौलियों से सावधान रहना चाहिए, आत्मविश्वास बनाए रखें और ईमानदारी से अपने प्रयास करें।
उन्होंने बताया है कि आज जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय अयोध्या में भर्ती रैली के संचालन हेतु प्रशासनिक आवश्यकताओं को अंतिम रूप देने के लिए एक समन्वय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस बैठक में सेना और नागरिक प्रशासन के अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी की। यह संयुक्त प्रयास रैली के सुचारु एवं सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अयोध्या प्रशासन के सहयोग से रैली की तैयारियां लगभग पूर्ण हैं। रैली के मैदान तैयार हैं, व्यवस्थाएं सही हैं और युवाओं को एक गौरवमयी भविष्य की ओर बढ़ने का निमंत्रण मिला है।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र