प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त
प्रधानमंत्री मोदी (फाइल फोटो)


- प्रदेशभर में होंगे कार्यक्रमभोपाल, 31 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार दो अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत देश भर के किसानों को 20वीं किश्त का वितरण किया जाएगा। इस दिवस को पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम वाराणसी उत्तरप्रदेश में होगा। इस दौरान मध्य प्रदेश में जिला और विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने गुरुवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में कृषि विज्ञान केन्द्र, मंडी, एफपीओ, पीएसीएस पर पीएम किसान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। कृषि मंत्री कंषाना ने कहा कि इस अवसर पर अधिक से अधिक किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि अपने जिले/विकासखण्ड में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता करें।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को वर्ष में छह हजार रुपये की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है। कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिलों में पीएम किसान उत्सव दिवस मनाये जाने के संबंध में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इस योजना के अंतर्गत पटवारियों को नियत ग्राम के लिये विलेज नोडल ऑफिसर नामांकित किया गया है, जो कि संबंधित कृषकों को भी कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित होने के लिये प्रेरित करेंगे और हितग्राहियों को किस्त प्राप्त करने के लिये ई-केवायसी, आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग और पीएमकिसान पोर्टल पर स्टेटस अवलोकन करने संबंधी जानकारी प्रदान करेंगे। कार्यक्रम से जुड़ने के लिये वीडियो कॉन्फ्रेंस लिंक https://pmindiawebcast.nic.in का उपयोग करें। साथ ही इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर