महिला जेल में एक वर्षीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ, 65 बंदियों को लाभ
महिला जेल में एक वर्षीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ, 65 बंदियों को लाभ


अजमेर, 31 जुलाई(हि.स.)। इनर व्हील क्लब अजमेर ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए अजमेर की महिला जेल में एक वर्षीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया है। क्लब अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा तोषनीवाल ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिला बंदियों को सिलाई जैसे व्यावसायिक कौशल में दक्ष बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि रिहाई के बाद वे सम्मानजनक जीवन जी सकें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

क्लब सदस्य अंजना बोगावत ने जानकारी दी कि वर्तमान में 65 महिला बंदी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभान्वित हो रही हैं। इस पहल से न केवल उन्हें एक नया हुनर सीखने का अवसर मिला है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और आत्मसम्मान की भावना भी विकसित हो रही है। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर क्लब की अनेक सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिनमें श्रीमती रजनी शारदा, रेनू बंसल, ज्योतिका गुप्ता, शिल्पा साबू, अनमोल केवलरमानी, मोनिशा सिंह, रितु अग्रवाल, मीनाक्षी महेश्वरी एवं सविता जिंदल शामिल थीं। इनर व्हील क्लब अजमेर की यह पहल महिला पुनर्वास और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम मानी जा रही है, जिससे समाज के वंचित वर्ग को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष