अजमेर में मौसम खुला, बीसलपुर बांध का चौथा गेट भी खोला
अजमेर में भारी बारिश की चेतावनी के बावजूद मौसम रहा खुला


अजमेर, 1 अगस्त (हि.स.)। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बीच अजमेर में बीते दो से तीन दिनों से हल्की-फुल्की वर्षा का सिलसिला जारी है, लेकिन मौसम अधिकांशतः खुला रहा। जिले के अधिकांश जल स्रोतों में पानी की भरपूर आवक हो रही है, जिससे कई तालाब ओवरफ्लो हो चुके हैं।

राजस्थान के प्रमुख जलस्रोतों में शामिल बीसलपुर बांध ने अपनी भराव क्षमता 315.50 मीटर को पार कर लिया है। जल संसाधन विभाग के एक्सईएन मनीष बंसल के अनुसार, शुक्रवार को बांध का चौथा गेट (नंबर-8) 2 मीटर तक खोला गया, जिससे पानी की निकासी तेज हो गई है। इससे पहले गेट नंबर 9, 10 व 11 को भी 2 मीटर तक खोला गया था। फिलहाल सभी चार गेटों से मिलाकर 48,080 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।

बारिश के आंकड़े:

अजमेर जिले में अब तक औसतन 510.66 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 69.28 प्रतिशत अधिक है। टोंक जिले में तो यह आंकड़ा 784 मिमी तक पहुंच गया है, जो औसत का 119.81 प्रतिशत है। जिले के नसीराबाद: 908 मिमी, अजमेर: 659 मिमी, पुष्कर: 547.5 मिमी, केकड़ी: 586 मिमी, भिनाय में वर्षा: 583 मिमी रही।

बांधों की स्थिति:

जिले के अधिकांश छोटे-बड़े बांध एवं जलाशय ओवरफ्लो हो चुके हैं। जैसे— लसाड़िया, रामसर, मदन सरोवर, बिसुन्दनी, फायसागर, ताज सरोवर, नाहर सागर, पारा प्रथम-द्वितीय, आनासागर आदि में भरपूर पानी भर चुका है।

विद्यालयों में अवकाश:

भारी बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए 1 अगस्त (शुक्रवार) को जिले के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में कक्षा प्री-प्राइमरी से 12वीं तक अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि शिक्षण एवं आंगनबाड़ी स्टाफ को उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। आदेश की अवहेलना करने वाले संस्थानों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष