विश्व प्रसिद्ध संगम स्थित बड़े हनुमान जी को मां गंगा ने कराया तीसरी बार अमृत स्नान
प्रयागराज के बंधवा स्थित हनुमान जी की आरती करते हुए निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर बलबीर गिरी का छाया चित्र


प्रयागराज, 31 जुलाई (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध प्रयागराज के संगम स्थित बड़े हनुमान जी को पतित पावनी मां गंगा ने तीसरी बार स्नान कराया। गुरुवार की शाम गंगा व यमुना उफान पर पहुंच गई और बंधवा हनुमान मंदिर में गंगा जल प्रवेश कर गया। जिससे आरती और पूजन के बाद मंदिर के पट को बंद कर दिया गया।

निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर बलबीर गिरी ने बताया कि मां गंगा ने संकट मोचन महाबली हनुमान जी को श्रावण मास में तीसरी बार अमृत स्नान कराया। गुरुवार शाम यमुना एवं गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। जिससे भगवान बजरंग बली की पूजा अर्चना एवं आरती करने के बाद प्रतिमूर्ति को मंदिर से परिसर से बाहर निकालने के बाद मंदिर के पट को बंद कर दिया गया है।

जिला सूचना विभाग द्वारा गंगा एवं यमुना के बढ़ते जलस्तर की जारी सूचना के मुताबिक प्रयागराज में खतरे का जल स्तर 84.734 मीटर है। गुरुवार रात 8 बजे नैनी में यमुना नदी का जलस्तर 82.68 मीटर पर पहुंच गया है। गंगा के फाफामऊ घाट पर 82.30 मीटर पर जल स्तर पहुंच गया। इसी तरह बक्सी एसटीपी के पास 82.91 मीटर पर जलस्तर पहुंच गया है। प्रयागराज से वाराणसी की ओर छतनाग घाट पर 82.30 मीटर पर जल स्तर पहुंच गया है। बाढ़ जल स्तर माप की गणना 79.50 मीटर से शुरू की गई है। प्रयागराज में स्थित सभी बांध सुरक्षित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल