बाढ़ग्रस्त ग्राम सिकरोड़ी में पहुंची सदर विधायिका व जिलाधिकारी
फोटो - मोटरबोट से निरीक्षक करते अधिकारी गढ़


फोटो - बाढ़ राहत साम्रगी वितरण करती विधायिका


औरैया, 01 अगस्त (हि. स.)। औरैया जनपद में बाढ़ के बढ़ते खतरे को देखते हुए सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी तथा जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ने ग्राम सिकरोड़ी का दौरा किया। उन्होंने जल भराव की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को सतर्क रहते हुए राहत कार्यों को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को राशन सामग्री की किट व भोजन के पैकेट वितरित किए गए। साथ ही, उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम में भोजन, पीने का पानी, दवाइयां तथा अन्य जरूरी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं।

सदर विधायिका ने ग्रामीणों से अपील की कि वे जलभराव की दिशा में न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पूर्ण रूप से सजग है और राहत-बचाव कार्यों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। किसी भी प्रकार की जनहानि या पशुहानि न हो, इसके लिए सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के लिए सदर विधायिका, जिलाधिकारी व जिला पंचायत सदस्य ने पीएसी की मोटरबोट पर सवार होकर दौरा भी किया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत, तहसीलदार अविनाश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, पीएसी बल, लेखपाल, पुलिस विभाग के अधिकारी सहित कई अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार