Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सुकमा, 31 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित गोलाकोंडा कैंप में 4जी का मोबाइल टावर स्थापित हाेने से आस-पास के गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। पिछले डेढ़ वर्ष में यहां तैनात फोर्स की सुरक्षा में नक्सलगढ़ में कुल 31 माेबाइल टावर लगाए गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि, गोलाकोंडा कैंप में 4जी का मोबाइल टावर लगने से अब एक दूसरे से संपर्क होगा। दरअसल 'नियद नेल्ला नार' योजना के तहत बेहतर इंटरनेट सुविधा के लिए गांवों में मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं। मोबाइल कनेक्टीविटी शुरू होने से गोलाकोंडा, गुंडेम, ओईगुड़ेम, भट्टीगुड़ेम, मड़कामीपारा, तुमीरपारा, रेंगापारा समेत आस-पास के अन्य गांव के ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चे और अन्य परिक्षा की तैयारी करने वाले छात्र भी ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे। इंटरनेट के माध्यम से देश-विदेशों की खबरों से जुड़ पाएंगे। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकाें में नक्सली ज्यादातर मोबाइल टावरों को अपना निशाना बनाते हैं, पहले भी माेबाइल टावराें पर आगजनी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। यही वजह है कि बस्तर में अब जहां-जहां सुरक्षाबलों के कैंप खुलते जा रहे हैं, वहां ज्यादातर मोबाइल टावर सुरक्षाबलों के कैंप में लगाए जा रहे हैं, ताकि इसकी सुरक्षा हो सके और नक्सली कोई नुकसान न पहुंचा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे