झांसी में पहली बार कावड़ यात्रा पर की जाएगी हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
जानकारी देते आयोजक


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद तैयारियों में जुटा प्रशासन

कावंड़ यात्रा में शामिल होंगे 50 हजार से अधिक श्रद्धालु

झांसी, 31 जुलाई (हि.स.)। बुंदेलखंड कावड़ यात्रा समिति झांसी द्वारा पिछले कई वर्षों से कावंड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी यह आयोजन श्रवण के पवित्र माह मे दाे अगस्त को किया जा रहा है, जिसमें 50000 से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। समिति के अध्यक्ष संजीव श्रृंगी ऋषि ने इस संबंध में सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि यह द्विराज्यीय यात्रा है। मध्य प्रदेश के रामराजा नगरी ओरछा धाम से चलकर उत्तर प्रदेश झांसी के ग्वालियर रोड स्थित सिद्धेश्वर धाम मंदिर पर संपन्न होगी। यह यात्रा लगभग 25 किलोमीटर की है।

उन्होंने बताया कि उक्त कावड़ यात्रा में लगभग पांच से छह हजार कांवरिया यात्री, उनके साथ रथ पर भगवान भोलेनाथ के स्वरुप, भगवान श्री राम दरबार, भारत माता के स्वरूप, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई एवं यात्रा के साथ लगभग 40-50 डी0जे0 शामिल रहेंगे। कावड़ यात्रा का जगह-जगह स्वागत होगा। ओरछा से यह यात्रा प्रातः 10 बजे मध्य प्रदेश के जनप्रतिनिधि एवं महात्मा शुभारंभ करेंगे। यात्रा का जगह-जगह स्वागत होगा। यात्रा के झांसी आने पर बस स्टैंड से लगभग 8 से 10 हजार महिलाएं कलश लेकर इस यात्रा में उनके साथ शामिल होगी। यात्रा का पूरे मार्ग में लगभग 63 जगह स्वागत होगा। यात्रा में लगभग 100 छात्राएं रानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा में सबसे आगे चलेगी। यात्रा का भव्य स्वागत इलाइट चौराहे पर होग, जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश उमा भारती एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झारखंड प्रदेश के प्रभारी राज्यसभा सांसद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई के साथ बुंदेलखंड के जनप्रतिनिधियों सहित यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रथम बार बुंदेलखंड कावड़ यात्रा पर राजकीय हेलीकॉप्टर से यात्रा के मार्ग पर पुष्प वर्षा कराई जा रही है। इसके लिए योगी जी को धन्यवाद करते हैं। यात्रा का मार्ग ओरछा बेतवा नदी से प्रारंभ होकर रिसाला चुंगी, बस स्टैंड, कचहरी चौराहा, जेल चौराहा, एलिट चौराहा, जीवन शाह, बीकेडी चौराहा से ग्वालियर रोड सिद्धेश्वर मंदिर पर संपन्न होगी।

इस दौरान बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, महानगर धर्माचार्य पंडित हरिओम पाठक, लल्लन महाराज, पंडित बसंत विष्णु गोलवलकर, ब्लॉक प्रमुख राजकांतेश वर्मा,अभिषेक सोनकिया, संजीव अग्रवाल लाला आदि सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया