सूरजपुर : वन भूमि से हटा अवैध कब्जा
वन भूमि से हटा अवैध कब्जा


सूरजपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। वनमण्डलाधिकारी सूरजपुर के निर्देशानुसार उपवनमण्डलाधिकारी के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता दल सूरजपुर वनमण्डल एवं पुलिस और वनपरिक्षेत्र के समस्त स्टॉफ के द्वारा ग्राम कोलडिहा से वनभूमि कक्ष क्रमांक पी-2528 वनखण्ड पिलखा में आज गुरूवार काे अवैध रूप से झोपड़ी निर्माण कर वनभूमि पर कब्जा किये मुकेश कुमार यादव, नान्हू यादव एवं सुखू यादव का अतिक्रमण को हटाकर वनभूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

कार्यवाई के दौरान वनपरिक्षेत्र सूरजपुर के समस्त स्टॉफ, थाना गांधीनगर के पुलिस बल एवं ग्राम पंचायत कोलडिहा के सरपंच, पंच एवं वन प्रबंधन समिति के सदस्य मौके पर उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय